Uttarakhand News: सनातन परंपरा में हिंदुओं की आस्था की प्रतीक कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) में देश भर से लाखों की संख्या में शिव भक्त मां गंगा का जल लेने उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar Kanwar Yatra 2022) पहुंच रहे हैं. पंचक खत्म होते ही कांवड़ यात्रा अपने शबाब पर पहुंचने लगी है. कावड़ यात्रा के सातवें दिन तक 25 लाख से ज्यादा कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना हुए हैं. जिला प्रशासन का अनुमान है कि सवा करोड़ से ज्यादा कावड़िए आज और कल में अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे और डाक कावड़ में यह आंकड़ा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. कोरोना महामारी के कारण 2 साल कावड़ यात्रा पर काफी प्रभाव पड़ा था और कावड़ियों की संख्या में काफी कमी आई थी मगर इस बार कावड़ यात्रा में करोड़ों की संख्या में कांवड़ियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने क्या कहा
हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि पंचक खत्म होते ही कावड़ यात्रा अपने पूरे शबाब पर है. कल तक 25 लाख कावड़िए अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं और आज यह आंकड़ा सवा करोड़ से ऊपर पहुंच जाएगा क्योंकि हर तरफ कावड़िए ही कावड़िए दिख रहे हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि, पुलिस और प्रशासन कावड़ियों की सुविधा के लिए सभी प्रयास कर रहा है जिससे कांवड़ियों को कोई परेशानी ना हो.
डायवर्जन होगा तो बताय जाएगा-डीएम
जिलाधिकारी ने कहा, मेरे द्वारा हिल बाईपास का भी निरीक्षण किया गया, अगर भीड़ ज्यादा होगी तो उस रास्ते का भी इस्तेमाल किया जाएगा क्योंकि डाक कावड़ शुरू हो गई है और जितने भी वाहन आ रहे हैं उन्हें बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क कराया जा रहा है. 23 तारीख तक बैरागी कैंप पार्किंग भी फुल हो जाएगी. उनका कहना है कि हाईवे बनने से कांवड़ मेले में काफी फायदा हुआ है. रूटीन ट्रैफिक भी आराम से चल रहा है. एसएसपी हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर के पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं. कोई भी डायवर्जन प्लांट लागू किया जाएगा तो उसे लोगों को पहले ही बता दिया जाएगा.