हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. जिले भर में बड़ी संख्या में हुई फूड प्वाइजनिंग से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीमार लोगों को जिला और मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फूड पॉइजनिंग के शिकार ज्यादातर लोग श्यामपुर, कांगड़ी, गाजीवाली और ब्रह्मपुरी समेत दूसरे क्षेत्रों के रहने वाले हैं.


घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे भी जिला अस्पताल पहुंचे और फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों के इलाज का जायजा लिया.


जानें कैसे बीमार पड़े लोग?


बीमार एक व्यक्ति ने बताया कि हमारे घर में चार लोगों का व्रत था, कुट्टू का आटा आया था, हमने रात 9 बजे के बाद भोजन किया. इसके बाद जब हम वॉशरूम जाने के लिए उठे तो हमारा शरीर काम ही नहीं कर रहा था, मैं तो जैसे तैसे वॉशरूम से आया और उसके बाद मेरी वाइफ को भी उल्टी होने लगी.


Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड में नहीं बढ़ेगा बसों का किराया, चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने किए खास इंतजाम


उसके बाद मेरा भांजा भी कहने लगा कि मामा मुझे दिखाई नहीं दे रहा है और उल्टी हो रही है. तब उसके बाद मैंने फोन करके अपने भाइयों को बुलाया, फिर हम लोगों को वो एम्बुलेंस से हॉस्पिटल लेकर आए, अभी मैं मेरे दोनों भांजे थोड़ा नॉर्मल हैं पर पत्नी की तबीयत खराब है, हमारी तबीयत कूट्टू का आटा खाने से खराब हुई, क्योंकि मेरे बच्चों ने व्रत का नहीं खाया तो वो बिल्कुल ठीक हैं. 


जिलाधिकारी ने बताया कि बीमार लोगों का इलाज चल रहा है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसलिए जिले के दो अस्पतालों को मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है. डीएम ने कहा कि ब्रह्मपुरी इलाके से ज्यादा पेशेन्ट्स आए हैं, उन्होंने कहा कि दुकानदार थोक विक्रेता से माल लेकर आते हैं, इसलिए पहले थोक विक्रेता को पकड़ जाएगा जहां से इसने पूरी सिटी में इसका डिस्ट्रीब्यूशन किया है, इसके अलावा हमने अपने सभी तहसीलों में एसडीएम को भी इन्फॉर्म कर दिया है कि वे भी इसका ध्यान रखें.


सोमवार को जारी किये जाएंगे ये आदेश


जिलाधिकारी ने कहा कि जब इस तरह के धार्मिक पर्व होते हैं, कुट्टू के आटे या और भी चीजों का इस्तेमाल होता तो विक्रय के पहले ही दुकानों में सैंपलिंग कर लें ताकि पहले ही चेक हो जाए कि उनका सामान खाने योग्य है कि नहीं, इसकी भी हम सैंपलिंग करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना कि पूनर्रावृति न हो. सोमवार को आदेश जारी कर दिये जाएंगे.


खाद्य सुरक्षा विभाग को भी कुट्टू के आटे के होल सेलरों के यहां सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं. अगर सैंपलिंग में कुट्टू के आटे में मिलावट पाई जाती है तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढे़ं:


Uttarakhand News: उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सीएम धामी ने किया ये बड़ा एलान