Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार में बीती रात पहले नवरात्रि  (Navratri) के दिन कुट्टू के आटा खाने से हुए फूड पॉइजनिंग (food poisoning) के मामले में अब हरिद्वार में तैनात अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग उठने लगी है. बता दें कि नवरात्रि के दिन कुट्टू का आटा खाने से हरिद्वार में कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद सुबह से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को सैंपल लेने और जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं अब मरीजों से मिलने के लिए नेता और संत भी पहुंचने लगे हैं.


मामला सदन में उठाएंगे-कांग्रेस विधायक
सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक (Madan Kaushik) कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए मरीजों से मिलने पहुंचे, जिसके बाद साधु संतों ने भी कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए मरीजों से बात की और मुख्यमंत्री से अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की भी मांग की. वहीं हरिद्वार के ज्वालापुर सीट से कांग्रेसी  (Congress) विधायक रवि बहादुर ने मामले को सदन में उठाने की भी बात कही है. कहा जा सकता है कि अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.


Lucknow: CM Yogi आज से जनता दरबार में सुनेंगे आम लोगों की फरियाद, सुबह 9 बजे से होगी जनसुनवाई


मदन कौशिक ने क्या कहा
मरीजों से मिलने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ने कहा कि मेरे द्वारा जीडी हॉस्पिटल और मेला हॉस्पिटल में एडमिट सभी मरीजों का हालचाल जाना गया है और सभी डॉक्टर सही तरह से काम कर रहे हैं. कोई भी मरीज सीरियस नहीं है. मेरे द्वारा अधिकारियों को कहा गया है कि सभी दुकानों के सैंपल लिए जाएं और जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके आधार पर कार्रवाई की जाए.


साधु-संतों ने क्या कहा
मरीजों का हालचाल जानने पहुंचे साधु-संतों ने इसे एक बड़ा षड्यंत्र बताते हुए कहा कि यह हिंदुओं के खिलाफ एक सोची समझी साजिश हो सकती है लेकिन माता रानी के आशीर्वाद से कोई भी घटना नहीं घटी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हमारा आग्रह है कि वे इसकी जांच कराएं और अभी तुरंत फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सस्पेंड किया जाना चाहिए.




कांग्रेस विधायक ने क्या कहा
वही हरिद्वार के ज्वालापुर सीट से कांग्रेसी विधायक रवि बहादुर ने कहा कि हमने पहले ही सदन में इस बात को कहा था कि कुट्टू के आटा खाने से नवरात्रि में फूड प्वाइजनिंग के मामले काफी अधिक हो रहे हैं जो कि पहले नहीं हुआ करते थे लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारियों और प्रशासन ने लापरवाही बरती है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले को मेरे द्वारा सदन में उठाया जाएगा.


Indian Railway News: भारत से नेपाल जाने के लिए ट्रेन का टाइम टेबल हुआ जारी, जानिए कितना है भाड़ा और क्या है समय