Uttarakhand News: उत्तराखंड में 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. इस बार कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) कई मायनों में खास रहने वाली है. खासकर हरिद्वार (Haridwar) के व्यापारियों और स्थानीय लोगों के लिए यह कावड़ यात्रा संजीवनी से कम नहीं होगी क्योंकि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण यात्रा नहीं हुई थी लेकिन इस बार करोड़ों की संख्या में शिवभक्त गंगा का जल लेने पहुंचने वाले हैं जिनके इंतजार में हरिद्वार के व्यापारी बैठे हैं.
पहुंच सकते हैं 3-4 करोड़ भक्त
हरिद्वार कांवड़ मेले के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है. पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटा हुआ है. हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी जिसमें सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे. माना जा रहा है कि इस बार कावड़ यात्रा में तीन से चार करोड़ शिवभक्त हरिद्वार पहुंचेंगे.
Bareilly Love Jihad Case: सुरेन्द्र बनकर इमरान ने रचाई शादी, फिर डाला धर्मांतरण का दबाव, मामला दर्ज
व्यापारियों को उम्मीदें
इतनी बड़ी संख्या में शिव भक्तों के आने के अनुमान से न सिर्फ सरकार गदगद है बल्कि हरिद्वार के व्यापारियों को भी काफी उम्मीदें हैं क्योंकि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से कांवड़ यात्रा नहीं हुई थी. इस वजह से हरिद्वार के व्यापारियों का व्यापार आगे नहीं बढ़ पाया था लेकिन इस बार व्यापारियों के साथ साथ हर की पैड़ी पर बैठने वाले तीर्थ पुरोहित भी काफी उत्साहित हैं.
तैयारियां हुईं पूरी
उधर कांवड़ मेले को लेकर सरकार और हरिद्वार जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. खुद मेला अधिकारी विनय शंकर पांडे हरिद्वार में हर व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. शिव भक्तों की बड़ी भीड़ को देखकर ट्रैफिक प्लान, कांवड़ियों के ठहरने और आने-जाने की व्यवस्था की जा रही हैं. मेला अधिकारी विनय शंकर पांडे ने सभी शिव भक्तों का हरिद्वार में स्वागत करते हुए अनुरोध किया है कि वे हरिद्वार में प्रेम से आएं और प्रेम से जाएं. किसी भी नशीले पदार्थ का प्रयोग न करें ताकि देशभर में एक अच्छा संदेश जा सके.
हरिद्वार में इस बार कांवड़ यात्रा बड़े पैमाने पर होगी इसलिए हरिद्वार जिला प्रशासन के सामने थोड़ी चुनौती जरूर हो सकती है लेकिन स्थानीय लोग और खुद व्यापारी प्रशासन के सहयोग की बात कर रहे हैं ताकि यात्रा सफल हो सके और उनका व्यापार भी आगे बढ़ सके.