Haridwar News: इन दिनों हरिद्वार का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला हरकी पौड़ी पर बने पुल से छलांग लगाकर गंगा स्नान करते हुए नजर आ रही है. महिला का ये वीडियो जो भी देख रहा है उनके जज्बे की तारीफ कर रहा है. वीडियो को इंडियन पुलिस अधिकारी दीपांशु काबरा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है.


पुलिस अधिकारी ने किया बुजुर्ग महिला को सलाम


दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, वीडियो देखकर पहले तो मैं चौंक गया लेकिन दादीजी विशेषज्ञ तैराक निकलीं. वो करीब 70 साल की हैं. जिस साहस और उत्साह के साथ वो हर की पौड़ी पुल से गंगा में कूदी और तैरती हुई चली गई, वो अविश्वसनीय है.



UP News: Mukhtar Ansari को पंजाब जेल में मिलता था VIP ट्रीटमेंट, अब सामने आ रहे ये राज!


जब पुल से गंगा के तेज बहाव में लगाई छलांग


बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बुजुर्ग महिला को जोश, जुनून और फुर्ती देखकर लोग हैरान हो गए है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला हर की पौड़ी पर स्नान कर रही थी. तब वहां कुछ युवा पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे, जिन्हें देखकर बुजुर्ग महिला भी पुल पर पहुंची और पुल से गंगा के तेज बहाव में छलांग लगा दी. वहां खड़े सभी लोगों की सांसे एक पल के लिए थम गई लेकिन दूसरे ही पल गंगा में स्नान करती हुई महिला को देखकर सभी ने राहत की सांस ली.  बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला हरियाणा के जींद की रहने वाली है.


Lok Sabha Election 2024: अमेठी के बाद अब सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव की सीट पर BJP की नजर, जानें- क्या है रणनीति