Uttarakhand Election 2022: हरिद्वार की इन सीटों पर मुकाबला हुआ दिलचस्प, जानें- पूरा समीकरण
Uttarakhand Election: उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के जीत और हार पर फैसला आएगा. इस बार खटीमा, लालकुआं, श्रीनगर और हरिद्वार शहर के हॉट सीट पर सबकी नजरें टिकी है. पढ़ें ये खास रिपोर्ट.
Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की किस्मत खुलेगी उसका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. 10 मार्च को उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की मतगणना होनी है. जिसका हर राजनीतिक दल को बेसब्री से इंतजार है. जैसे-जैसे 10 मार्च की तारीख करीब आ रही है चुनाव में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों की धड़कन भी बढ़ रही है. खासकर उत्तराखंड की हॉट सीट पर हर किसी की नजरें टिकी है. उत्तराखंड में इस बार खटीमा, लालकुआं, श्रीनगर और हरिद्वार शहर सबसे ज्यादा हॉट सीट है. क्योंकि यहां से बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज चुनावी मैदान में थे. लेकिन बात अगर जिलेवार की जाए तो हरिद्वार जिले की 11 सीटों का आकलन क्या रहा उस पर पढ़ें ये खास रिपोर्ट.
हरिद्वार शहर सबसे हॉट सीट
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में विधानसभा की 11 सीटें हैं. 2017 के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो उस दौरान हरिद्वार की 11 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा था और 3 सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. बसपा 2017 में खाता नहीं खोल पाई थी. लेकिन इस बार हरिद्वार की अधिकांश सीटों पर मुकाबला दिलचस्प दिखाई दे रहा है. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि हरिद्वार की 11 सीटों में इस बार 5 सीटें कांग्रेस, 4 सीट बीजेपी और 2 सीट बीएसपी जीत सकती है. लेकिन यहां हरिद्वार शहर सीट की बात की जाए तो हरिद्वार शहर सबसे हॉट सीट में एक है. क्योंकि यहां से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक चुनावी मैदान में हैं. मदन कोशिक राज्य गठन के बाद से अब तक लगातार इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं लेकिन इस बार मुकाबला टक्कर का माना जा रहा है.
UP Exit Poll Result: सपा के हिस्से आ सकता है इंतजार, यूपी में फिर एक बार बीजेपी सरकार!
कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीत रही?
राजनीतिक जानकार मानकर चल रहे हैं कि हरिद्वार की 11 सीटों में 5 सीटें कांग्रेस जीत सकती है. जिनमें रानीपुर, भगवानपुर, पिरान कलियर और हरिद्वार ग्रामीण सीट शामिल हैं. वहीं बीजेपी को इस बार 3 से 4 सीट मिलने का अनुमान है. जिनमें हरिद्वार शहर, ज्वालापुर, रुड़की और खानपुर सीट शामिल है. खानपुर सीट पर बसपा और बीजेपी में कांटे की टक्कर मानी जा रही. लेकिन यहां बसपा, बीजेपी और कांग्रेस का गणित बिगड़ती नजर आ रही है. अनुमान है कि हरिद्वार में 2-3 सीटें बसपा के खाते में भी जा सकती है जिसमें लक्सर, मंगलौर और झबरेड़ा सीट शामिल है.
बीजेपी और कांग्रेस के दावे
बीजेपी और कांग्रेस हरिद्वार जिले की अधिकांश सीटों पर जीत का दावा कर रही है. कांग्रेस की अगर बात करें तो कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरादास जोशी ने दावा किया है कि हरिद्वार जिले की 11 सीटों में से कांग्रेस 6 सीटें जीतेगी. जिसमें हरिद्वार शहर, रानीपुर,भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर और हरिद्वार ग्रामीण सीट शामिल है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का यह दावा है कि बीजेपी 2017 के समीकरण को फिर हरिद्वार में रिपीट करने जा रही है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि हरिद्वार जिले में बीजेपी 8 सीटें जीत कर 2017 का इतिहास दर्ज करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी हरिद्वार में 8 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस के दावों पर मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सपने देखना जानती है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड में बीजेपी को तगड़ा झटका, जानें- किसकी बन सकती है सरकार?