गजब! घंटों पानी में रहकर योग करता है ये शख्स... जानिए इनके बारे में
आगरा के हरेश चतुर्वेदी को पानी में योग करने की महारत हासिल है। हरेश पानी में रहकर कई घंटों तक योग कर सकते हैं।
आगरा, एबीपी गंगा। 21 जून को दुनिया भर में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में भी योग दिवस के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। योग दिवस के मौके पर हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पानी में रहकर योग कर सुर्खियां बटोरी हैं।
इनका नाम है हरेश चतुर्वेदी... जल में योग क्रियाएं करने में हरीश को महारत हासिल हैं। पेशे से वकील हरेश चतुर्वेदी आगरा के बाह इलाके के रहने वाले हैं। हरेश चतुर्वेदी का दावा है कि वो लगातार कई घंटों जल में योग कर सकते हैं। दयाल बाग के एक स्वीमिंग पुल में योगगुरु हरेश ने पानी की सतह पर अनेक योग क्रियाएं की। हरेश कभी पानी में लेट दिखे तो कभी ध्यान मुद्रा में रहे। पानी में रहकर वो अपने शरीर पर गजब का नियंत्रण बना लेते हैं। पानी में रहकर अपने शरीर को इतना हल्का कर लेते है कि वो अपने आप पानी की सतह पर ही तैरते रहते हैं।
उनका कहना है कि वो जल में 50 से ज्यादा योग क्रियाएं कर सकते हैं। हरेश कहते हैं कि पानी में योग करने के लिए सांसों पर नियंत्रण जरूरी है। इससे फेफड़ों में इतनी हवा भर ली जाती है कि शरीर गुब्बारे की तरह बन जाता है। हरेश ने बताया कि वो लगातार 6 से 7 घंटे तक पानी में रहकर योग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर 15 दिन लगातार जल योग किया जाए तो वो सालभर की एनर्जी देता है।