UP Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री, बस्ती लोकसभा के सांसद और बिहार प्रदेश के प्रभारी हरीश द्विवेदी ने आज मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रहे सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव का सपना मुंगेरीलाल के सपने के बराबर हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा. 


दरअसल, 13 नवंबर से 21 नवंबर तक बस्ती जिले में आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ को लेकर हरीश द्विवेदी अपने समर्थकों के साथ शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम से रोडवेज तिराहे तक एक जागरूकता जुलूस निकाला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया. सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह इस खेल आयोजन का शुभारंभ करने आएंगे, जिससे सांसद खेल महाकुंभ में चार चांद लग जाएगा. इस खेल आयोजन का मकसद सिर्फ इतना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल की प्रतिभा को निखार कर देश और प्रदेश स्तर पर लाया जा सके. हरीश द्विवेदी ने कहा कि इस खेल आयोजन को बस्ती का ओलंपिक भी नाम दिया गया है, जिसमें क्रिकेट को छोड़कर सभी छोटे बड़े खेल आयोजित होंगे और यहां से निकली खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाएगा.


हरीश द्विवेदी ने अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात 


वहीं, सांसद हरीश द्विवेदी से जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया गया तो कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता जब कराह रही थी तो अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ लंदन में मौज मस्ती कर रहे थे. रही बात भ्रष्टाचार की तो अखिलेश यादव और उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में किस तरह डूबा हुआ था यह प्रदेश की जनता ने पिछली सरकार में देखा है. आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के 400 सीट जीतने के दावे के सवाल पर हरीश ने कहा कि शायद उन्होंने गलती कर दी. उन्हें 403 सीट बोलना चाहिए था, 3 सीट बताना वो भूल गए. अब अखिलेश यादव को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना है तो देखे उसे देखने से उन्हें कौन रोक सकता है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अखिलेश यादव के सोफे पर सियासत, खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली


Free Ration Scheme: चुनाव से पहले जनता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तोहफा, होली तक मिलेगा मुफ्त राशन