हरिद्वार, एबीपी गंगा। कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार दौरे के दौरान हर की पौड़ी पहुंच मां गंगा की आरती में शिरकत की और पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी।


हरीश रावत ने मोदी सरकार द्वारा गैस के दामों में बढ़ोतरी किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने एक साल में ढाई सौ रुपए से ज्यादा गैस के दामों में बढ़ोतरी की है। रावत ने आगामी 2021 में होने वाले कुंभ को लेकर भी केंद्र और उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए।


हरीश रावत ने कुंभ मेले में होने वाले कार्यों में हो रही देरी को लेकर चिंता भी जाहिर की। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ मेले के सफल आयोजन में रुचि ले रहे हैं मगर केंद्र सरकार द्वारा कुंभ मेले के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है।



पूर्व सीएम ने कहा कि आनन-फानन में आखिरी समय में कुंभ मेले के कार्यों को कराया जाएगा जिससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा और पैसे की बंदर बांट होगी। हरीश रावत ने अपने समय में आयोजित अर्धकुंभ की उपलब्धियां भी गिनाईं और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।