Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार देर शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने उनके आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता हैं और इसलिए उनका हाल चाल जाने पहुंचा था.


पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी से यह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात थी. पुष्कर सिंह धामी से मेरी मुलाकात होती रही है, हरीश रावत ने कहा कि मेरी उनसे ऐसी कोई बात नहीं हुई, जिससे कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान हो.


उत्तराखंड के हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बीजेपी के इस जीत ने प्रदेश की राजनीति में कई रिकॉर्ड बनाये हैं. जहां एक तरफ पार्टी ने 70 में 47 सीटों पर जीत कर, पहाड़ी राज्य में सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए मार्ग प्रशस्त किया, वहीं सीएम धामी को चुनाव हारने के बाद भी दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद एक नए राजनीतिक अवधारणा की शुरुआत की है.



पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कही ये बात


वहीं हार के बाद अपने ऊपर लगे आरोपों पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सफाई दी. हरीश रावत ने कहा कि यह आरोप मुझ पर लगाया गया है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस मुझे पार्टी से निष्कासित करें. हरीश रावत ने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं वह गंभीर हैं और जो व्यक्ति इन आरोपों को प्रचारित और प्रसारित करवा रहा है वह भी महत्वपूर्ण पद पर बैठा है. उन्होंने कहा कि आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा है, जो मुख्यमंत्री रहा है. जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है और जो पार्टी का महासचिव रहा है और वर्तमान में कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है. हरीश रावत ने कहा कि पार्टी मुझे निष्कासित करे.


ये भी पढ़ें-


UP News: मुज़फ्फरनगर गैंग रेप मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, NSA लगाने की है तैयारी


Ghazipur News: महिला के घर में मिला लाइनमैन का शव, गांव के लोग जता रहे हैं इस बात की आशंका