Harish Rawat on Lakhimpur Case: लखीमपुर जाने के लिए काफिले के साथ बहेड़ी टोल प्लाजा पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद टोल प्लाजा पर ही हरीश रावत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. वहीं, कुछ देर चले धरने के बाद हरीश रावत उत्तराखंड वापस लौट गए. वहीं टोल प्लाजा पर मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, लखीमपुर में वीभत्स हत्याकांड हुआ है, जिस तरीके से कुचलकर लोगों को मारा गया. सत्ता का अहंकार जिस तरीके से नग्न रूप में वहां दिखाई दिया, उससे लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा हो गया है. संविधान के लिए खतरा पैदा हो गया है और किसानों के संघर्ष के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. ये बहुत ही शर्मनाक है कि, गृह राज्य मंत्री को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया और उनके बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया. 


विरोध दर्ज कराना हमारा मकसद


लोकतंत्र बचाओ, किसान बचाओ , संविधान बचाओ, देश की मूल्य और मान्यताओं को बचाओ इस नारे के साथ लखीमपुर खीरी जा रहे थे. प्रसाशन ने कहा कि, हम आपको जाने नहीं देंगे और हमने आपको गिरफ्तार कर लिया है. हम इसी को आपकी अस्थाई जेल मान लेंगे. हमारा मकसद अपना विरोध दर्ज करना था, हमारा मकसद कानून व्यवस्था की स्थिति खड़ा करना नहीं है.


राहुल-प्रियंका की लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं


देश को ये मालूम होना चाहिए कि, किस लोकतांत्रिक तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र काम कर रही है और उससे कांग्रेस लड़ रही है. हम लोग राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ रहे हैं और उस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी यहां आए और हमने गिरफ्तारी दी है.


ये भी पढ़ें.


Lakhimpur Kheri Case: राकेश टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी, कहा- मंत्री की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन