Uttarakhand Election 2022: पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के 'मौत का कुआं' वाले बयान पर हरीश रावत का पलटवार, जानिए- क्या कहा?
UP Elections: पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के हरीश रावत के राजनीतिक मौत का कुआं वाले बयान पर हरीश रावत ने पलटवार किया है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सामाजिक कार्यकर्ता और जनता के बीच भ्रमण प्रारंभ कर दिया है. इस दौरान हरीश रावत ने लालकुआं में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया. हरीश रावत ने कहा कि कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है और उसके लिए हमने एक नारा दिया है '4 धाम 4 काम'. उन्होंने कहा, 'सत्ता में आने पर प्रतिवर्ष पांच साल के अंदर 4 लाख स्थाई रोजगार पैदा करेंगे.'
कांग्रेस से गईं संध्या डालाकोटी के नामांकन किए जाने पर हरीश रावत ने कहा कि मुझे उनपर पूरा भरोसा है. वे निष्ठावान नेत्री हैं और जल्द ही पार्टी के साथ खड़ी नजर आएंगी. पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के हरीश रावत के राजनीतिक मौत का कुआं वाले बयान पर पलटवार करते हुए हरीश रावत ने कहा कि हम हमेशा खतरों के खिलाड़ी रहे हैं.
यहां मरना मेरा सौभाग्य होगा'
हरीश रावत ने आगे कहा, 'यहां के सब लोग मेरे अपने हैं. यहां के लोग जानते हैं कि मैंने कितना संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अगर यहां मेरी मौत का कुआं बना सकते हैं तो उसके लिए भी मैं उनको धन्यवाद दूंगा क्योंकि यह मेरा घर है. यहां मरना भी मेरा सौभाग्य है.'
ये भी पढ़ें: