Uttarakhand News: उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से आरोपों का दौर जारी है. इसी बीच आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत आज हरिद्वार पहुंचे और पार्टी की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी. 


पूर्व सीएम ने कहा, 'मैं मां गंगा और दक्षेश्वर महादेव जी को प्रणाम और धन्यवाद करने आया हूं. उन्होंने हरिद्वार में कांग्रेस को जिस तरह आर्शीवाद दिया है इसलिए उनका धन्यवाद और मैं जनता को भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिया.' उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे पर हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाया और जब हमें लगने लगा कि हमारी निश्चित हार हो रही है तब मैंने कहा कि ये मेरी जिम्मेदारी है.'


कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, 'मैंने हार की जिम्मेदारी ली है. अगर मैं अपने घर (कांग्रेस) में तबाही को नियंत्रित नहीं कर सकता तो मुझे बीजेपी के सीएम चेहरे पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. जैसा कि हमने गरीबी, नौकरियों, कोविड के मुद्दों को उठाया, बीजेपी ने 'मुस्लिम विश्वविद्यालय' शब्द गढ़ा और मुझे ध्रुवीकरण के लिए दोषी ठहराया.'



कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने लगाए थे गंभीर आरोप


इससे पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने तो हरीश रावत पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगा था, जिसका पलटवार करते हुए हरीश रावत ने भी साफ कह दिया कि यदि उन पर यह आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए. रंजीत रावत ने हरीश रावत को टिकटों में धांधली करने के साथ-साथ कई नेताओं के टिकटों के उलटफेर के भी आरोप लगाए.


हरिश रावत ने किया पलटवार


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी. हरीश रावत ने कहा कि यह आरोप मुझ पर लगाया गया है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस मुझे पार्टी से निष्कासित करें. हरीश रावत ने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं वह गंभीर हैं और जो व्यक्ति इन आरोपों को प्रचारित और प्रसारित करवा रहा है वह भी महत्वपूर्ण पद पर बैठा है. उन्होंने कहा कि आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा है, जो मुख्यमंत्री रहा है. जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है और जो पार्टी का महासचिव रहा है और वर्तमान में कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है. हरीश रावत ने कहा कि पार्टी मुझे निष्कासित करे.


ये भी पढ़ें-


UP: दलितों के गढ़ आगरा में BJP ने किया BSP का सफाया, ऐसे लगाई दलित वोट बैंक में बड़ी सेंध


CM Yogi Oath Ceremony: 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ, मंत्रियों की लिस्ट को लेकर आई ये खबर