Dehradun News: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 2016 में नोटबंदी के फैसले को सही मानने पर हरीश रावत (Harish Rawat) का बड़ा बयान आया है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि कोर्ट का ये फैसला देश की अर्थव्यवस्था के हित में है न कि नोटबंदी को सही ठहराने के लिए है. हरीश रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को माना है कि नोटबंदी (Demonetisation) में कोई न कोई फॉल्ट है. हरीश रावत ने कहा कि यदि फैसले को ग़लत माना जाता तो चक्र पीछे घुमाना पड़ता, जिससे अर्थव्यवस्था और बर्बाद हो जाती. इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.


बता दें कि नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में 2016 में नोटबंदी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके फैसले को सही ठहराया है. इसके साथ ही नोटबंदी के खिलाफ की गई 58 याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है. 5 न्यायमूर्तियों की बेंच में 4 ने बहुमत से नोटबंदी के पक्ष में फैसला दिया. वहीं जस्टिस बीवी नागरत्ना की राय अलग रही.


हरीश रावत ने यह कहा
इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यदि इस फैसले को गलत माना जाता, तो  चक्र पीछे घुमाना पड़ता, जिससे अर्थव्यवस्था और बर्बाद हो जाती. इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले को आर्थिकी के आधार पर लिया गया था. साथ ही जनता ने भी सरकार के फैसले को सही ठहराया था. 


यह भी पढ़ें:-


Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना से एक मरीज की मौत, 3 नए केस मिलने से बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता