(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Election: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के सभी पदों से हटाए जाने पर हरीश रावत ने क्या कहा?
Uttarakhand Elections: उत्तराखंड में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को सभी दायित्वों से हटा दिया है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर फेर बदल देखने को मिल रहा है. दरअसल, कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को सभी दायित्वों से हटा दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. जारी आदेश में देवेंद्र यादव ने जिक्र किया है कि उत्तराखंड के लोग बदलाव के लिए तरस रहे हैं और बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का इंतजार कर रहे हैं. कुशासन और बाजेपी नेतृत्व से लोगों में व्यापक गुस्सा है.
पत्र में कहा गया है कि चुनौती का सामना करना और उत्तराखंड की देवभूमि और यहां के लोगों की सेवा करना हम में से प्रत्येक का कर्तव्य है. लेकिन दुख की बात है कि किशोर उपाध्याय इस लड़ाई को कमजोर करने और लोगों के हितों को कमजोर करने के लिए बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलनसार हैं. पत्र में जिक्र किया गया है कि किशोर उपाध्याय को व्यक्तिगत रूप से कई चेतावनियों के बावजूद, इसमें शामिल होने का उनका आचरण पार्टी विरोधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके चलते किशोर उपाध्याय को पार्टी के सभी पदों से हटाया जाता है और आगे की कार्रवाई लंबित है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अभी फिलहाल इसकी पूरी जानकारी उन्हें नहीं है. लेकिन उपाध्याय को पार्टी के प्रति अपना समर्पण रखना चाहिए था. साथ ही कहा कि पार्टी ने अगर इतना बड़ा कदम उठाया है तो कोई बड़ा एविडेंस मिला होगा, जिसके बाद ही उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है. साथ ही कहा कि कुछ दिनों पहले उनका बाजेपी के नेताओं से मिलने का वीडियो सामने आया था, जिससे वो भी आहत हुए थे.
ये भी पढ़ें-