Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर बिफरे हरीश रावत, कहा- 'षडयंत्र के तहत मिली सजा'
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यह विपक्ष-विहीन मुद्दे पर काम कर रही है और यह सच की आवाज को दबाने में लगी हुई है.
Uttrakhand Politics News: उत्तराखंड कांग्रेस (Congress) ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि देश में लोकतंत्र (Democracy) की हत्या की जा रही है. हरीश रावत ने देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है और उन्हें षड्यंत्र के तहत सजा हुई है.
रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार सच की आवाज को दबाना चाहती है. हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी की सजा पर लोगों में आक्रोश है और हजारों लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी, विपक्ष-विहीन मुद्दे पर काम कर रही है और सरकार भ्रष्टाचार के अलावा कहीं भी ध्यान नहीं दे रही है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है. इसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से बतौर सांसद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है.
सीएम धामी के कार्यकाल को एक साल पूरा, विपक्ष ने तेज किए हमले
उत्तराखंड सरकार के एक साल के कार्यकाल पर मनाए जा रहे जश्न पर भी हरीश रावत ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर बीजेपी सरकार को बने छह वर्ष हो चुका है, जबकि धामी सरकार का एक साल का समय पूरा हुआ है. उन्होंने धामी सरकार की भी तमाम नाकामियों को गिनाया है. पूर्व सीएम ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. हरीश रावत ने पूछा कि इस मामले में जिस वीआईपी का नाम आ रहा था उसे उजागर क्यों नहीं किया जा रहा और सरकार ने अब तक सीबीआई जांच की सिफारिश क्यों नहीं की?
य़े भी पढ़ें-