देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड बीजेपी सरकार के खिलाफ उपवास रखा है. हरीश रावत ने कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को ठगा है. साढ़े तीन साल हो चुके हैं, डबल इंजन पटरी से उतर गया है. युवाओ के साथ जो छल किया गया है कांग्रेस उसे आंदोलन बनाकर चल रही है.


बेरोजगारी दूर करने के लिए नहीं किया काम
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने ये भी कहा कि युवाओं के लिए राज्य सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पूरी तरह से बीरबल की खिचड़ी बन गई है. केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकरों ने बेरोगारी दूर करने को लेकर कोई काम नहीं किया है.


यह भी पढ़ें:



फिर चहकेगी आगरा की हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री, ताज महल खुलने के साथ गुलजार होगी मोहब्बत की नगरी


यूपी: प्रयागराज में कोरोना के 353 नए मामले आए सामने, बीते दिन 4 मरीजों ने गंवाई जान