Uttarakhand News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि प्रदेश में कई मुद्दे हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इन तमाम मुद्दों पर मौन हैं. अफसोस की बात यह भी है कि वे उनके ट्वीट भी पूरे नहीं पढ़ते हैं. उनके अनुसार, जी20 पर उनके एक बयान को ऊपर-ऊपर से देखा गया, लेकिन पूरा नहीं पढ़ा गया. हरीश रावत ने कहा, "हमारे कई नेता हैं, जिनमें राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने की क्षमता है, लेकिन हालात ये हैं कि उन्हें कुछ लोगों ने यहीं उलझाकर रख दिया है. इनमें से कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो जन्मजात मुख्यमंत्री और मंत्री बनाने के एक्सपर्ट हैं. ऐसे लोगों से बचा जाना चाहिए. ये लोग कुछ ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जिससे पार्टी उसी में उलझी रह जाती है."


हरीश रावत की चिंता अब इस बात को लेकर है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता ज्वलंत मुद्दों को उठाने से पीछे हट रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से एक बार फिर हरीश रावत ने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की. बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष कर रहे हैं. इसको लेकर हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती, जब हमने पीएम मोदी की गाड़ी देखी तब हमने कहा उनके अंदर गुण भाव आ रहा है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, तो बीजेपी के नेताओं को उनमें सद्दाम हुसैन नजर आ रहा है क्योंकि बीजेपी को सपने में भी सद्दाम हुसैन ही नजर आते हैं इसमें हम उनकी कोई मदद नहीं कर सकते हैं.


हरीश रावत ने कही ये बात


हरीश रावत का कहना है कि हरिद्वार में कांग्रेस अच्छी तरीके से लड़ेगी, यह यात्रा कांग्रेस की है. मैं राजनीतिक व्यक्ति हूं ना कि संन्यासी हूं आज तो सन्यासी भी राजनीति कर रहे हैं. मेरा यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक भी है और पार्टी की जो मुहिम है उसका हिस्सा भी बनना है, क्योंकि उत्तराखंड में कांग्रेस का वरिष्ठ व्यक्ति भी मैं ही हूं. कई वर्षों की राजनीति का अनुभव भी है. पार्टी किसको लड़ाती है यह तो वही तय करेगी. मेरी जीतने की जितनी योग्यता थी मैं उसको हासिल कर चुका हूं.