Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अब तक 64 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत को रामनगर सीट से टिकट दिया गया है. जिसे लेकर हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी. हरीश रावत ने कहा कि रामनगर उनके लिए गुरुस्थल रहा है. उन्होंने यहीं से राजनीति सीखी है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कई बड़े वादे भी किए. 


रामनगर सीट को लेकर क्या बोले हरीश रावत


हरीश रावत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. उत्तराखंड में उनका कद काफी बड़ा माना जाता है. पार्टी ने रामनगर सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. हरीश रावत से जब इस सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "रामनगर मेरे लिए गुरु स्थल है यही से मैंने राजनीति सीखी और जो कुछ सीखा उसके आधार पर मैं रामनगर और इससे सटे हुए क्षेत्र के लिए कुछ बेहतर कर सकूं. हम रोजगार देने वाली और महंगाई पर नियंत्रण करने वाली सरकार बनाएंगे."  



दरअसल, हरीश रावत के नाम का एलान होने से पहले ही उत्तराखंड में एक ऑडियो वायरल हो रहा था. इस कथित ऑडियो में हरीश रावत रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते दिख रहे थे. इस वायरल ऑडियो को लेकर जब उनसे बात करने की कोशिश की गई तो उनके मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने कहा कि ​चुनाव लड़ने या अन्य विषयों पर आपस में बातचीत और सलाह-मशविरा होता रहता है, इसे राजनीतिक नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए.


कांग्रेस पार्टी अब तक 64 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी हैं. पार्टी को अब छह और उम्मीदवारों को चयन करना है. प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है. इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 


ये भी पढ़ें- 


UP Election 2022: आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, कहा- आज से नए अध्याय की शुरुआत


RPN Singh Joins BJP: बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह की पहली प्रतिक्रिया, कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान