Uttarakhand Assembly Monsoon Session 2023: मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई. विपक्ष आपदा, अतिक्रमण, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है. राजधानी देहरादून में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने तेवर दिखा दिए. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार को घेरने के लिए गांधी पार्क धरना स्थल पहुंच गए. उन्होंने कहा कि सरकार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर आतंक फैला रही है. हरीश रावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार कोर्ट के आदेश की आड़ में अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है.


विधानसभा सत्र से पहले पूर्व मुख्यमंत्री के निशाने पर सरकार


वन विभाग ने सैकड़ों एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा की प्रकोप से जूझ रहा है. लोग दाने-दाने को मोहताज हैं. सैकड़ों लोग आपदा की चपेट में आकर जान गंवा बैठे हैं. ऐसे में सरकार का अतिक्रमण रोधी अभियान लोगों को प्रताड़ित कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार आपदा के समय लोगों को राहत नहीं देकर प्रताड़ित कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.


अतिक्रमण के नाम खौफ पैदा कर रही सरकार- हरीश रावत


उन्होंने कहा कि कार्रवाई के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि आपदा के समय सरकार को चाहिए कि लोगों की मदद करे और प्रताड़ित करना बंद करे. पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के बेटे की अचानक मौत की खबर पाकर उन्होंने धरना प्रदर्शन स्थगित करने का एलान किया. धरनास्थल पर लालचंद शर्मा के बेटे को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में आंदोलन को तेज करने की बात कही. बता दें कि विधानसभा सत्र के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. 


Uttarakhand News: देहरादून में फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश, CBI अफसर बनकर डालते थे रेड