Uttarakhand News: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में अगर डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है, कुछ बदलाव हो रहा है तो उसके सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार जिम्मेदार है.


हरीश रावत ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि अगर उत्तराखंड में डेमोग्राफिक बदलाव हो रहा है तो इसके लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि जब हमारी सरकार थी तो कोई भी इस प्रकार की घटना सामने नहीं आई. अब अगर इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं तो इसका मतलब यह है कि उनकी कानून व्यवस्था और उनकी सरकार की नीतियां फेल साबित हो रही हैं और इसके लिए सीधे तौर पर खुद सरकार ही जिम्मेदार है. 


अपराधों में भाजपा के नेता संलिप्त
महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं पर बात करते हुए रावत ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में बलात्कार और अन्य गंभीर अपराधों में भाजपा के कई नेता संलिप्त हैं, और भाजपा सरकार इन नेताओं को संरक्षण प्रदान कर रही है.रावत का कहना है कि आरोपियों को बचाने के लिए सरकार जानबूझकर महिलाओं के मेडिकल परीक्षण में देरी करवा रही है.उनका आरोप है कि मेडिकल जांच की प्रक्रिया को तीन से चार दिन तक खींचा जा रहा है, जिससे आरोपियों को बचने का मौका मिल रहा है.


इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए
रावत ने कहा, भाजपा की सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों में संलिप्त नेताओं को बचाने की कोशिश कर रही है. यह एक बहुत ही गंभीर मामला है. हमें इस पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी. महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में भाजपा के नेताओं की संलिप्तता की जांच होनी चाहिए और सख्त कानूनी कदम उठाए जाने चाहिए. रावत की इस टिप्पणी ने राज्य की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. अब यह देखना होगा कि भाजपा इस पर कैसे प्रतिक्रिया देती है. मामले की जांच के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं.


भाजपा के लोगों की कायराना हरकत
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में मुस्लिम विरोधी लगाए गए पोस्टरों को लेकर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के लोगों की कायराना हरकत है. इनके पास लोगों को बताने के लिए विकास के कोई काम नहीं है इसलिए लोगों को बरगलाने के लिए इस प्रकार की हरकतें लगातार कर रहे हैं. बीजेपी के पास विकास के नाम पर कुछ भी बताने के लिए नहीं है. इसलिए लोगों को बरगलाने के लिए कभी मुसलमान के नाम पर कभी मजार के नाम पर कभी यूसीसी के नाम पर लोगो को बरगला रहें है.


ये भी पढ़ें: Nainital News: नैनीताल में नंदा राजसात मेले की हुई शुरुआत, स्थानीय लोगों की ये है मान्यता