Haldwani News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया राज्य में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है और इस बार इसी मुद्दे पर लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन मामले को लेकर भी मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए और कहा कि भारत सरकार के मंत्री तो जा रहे हैं लेकिन छात्र नहीं आ रहे हैं. यूक्रेन में उत्तराखंड के भी सैकड़ों छात्र फंसे हैं.


हरीश रावत ने किया ये दावा


उत्तराखंड में वोटिंग के बाद से ही हरीश रावत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. इस बार भी उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यही बात दोहराई और कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है इसलिए उन्होंने अपना वोट भी इसी मुद्दे पर दिया है. कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. इस दौरान हरीश रावत कांग्रेस की जीत को लेकर बेहद आश्वस्त नजर आए. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने चुनाव में पोस्टल बैलट पर सवाल खड़े किए और कहा कि लालकुआं विधानसभा में पुलिसकर्मियों के पास अब तक पोस्टल बैलट नहीं पहुंचे हैं. इससे पहले खटीमा विधानसभा में भी पोस्टल बैलेट नहीं पहुंचे थे. 


उत्तराखंड चुनाव में दूसरी पार्टियों के आने से त्रिकोणीय मुकाबले पर भी हरीश रावत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा से लड़ने वाली पार्टियों का सरकार चलाने में भी हम साथ चाहेंगे. राज्य के सभी लोकतांत्रिक दल भी कांग्रेस के साथ आएंगे इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस को 48 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं. 


यूक्रेन मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा


हरीश रावत ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस में छिड़े युद्ध को और भड़काने से बेहतर होगा कि बैठकर बात की जाए. दोनों को समझौते की टेबल पर लाना ये विश्व नेतृत्व का काम है. इसमें जितनी देरी हो रही है मानवता उतनी ही पीड़ित हो रही है. उन्होंने भारत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूक्रेन में जो हालात है उससे पहले ही कई देशों के दूतावास वहां बंद हो गए थे लेकिन भारत सरकार ने अपना दूतावास खोला रखा इसलिए हम सब चिंतित हैं. भारत सरकार से नेता जा रहे हैं लेकिन छात्र नहीं आ रहे हैं इस बारे में सरकार को सोचना चाहिए. 


यह भी पढ़ें:


Dhananjay Singh का विरोधियों को जवाब बोले- हमने कभी दबाव की राजनीति की ही नहीं


Rajasthan में विधानसभा चुनाव से पहले उड़ान के लिए 'पायलट' को सेट करने में जुटा आलाकमान, जानें क्या है फॉर्मूला