Haldwani News: हल्द्वानी में कांग्रेस के विजय शंखनाद संकल्प रैली का जोरदार आगाज हुआ है. विजय शंखनाद संकल्प रैली में भारी संख्या में लोगों ने आकर यशपाल आर्य का फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नैनीताल समेत उधम सिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर सहित तमाम जिलों से आकर लोगों ने विजय शंखनाद संकल्प रैली में शक्ति प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और संजीव आर्य का मंच पर भव्य स्वागत किया गया.


कांग्रेस के शंखनाद संकल्प रैली के माध्यम से बीजेपी को जनता का करारा जवाब मिलने जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 2022 कितना जोश भरा, उमंग भरा होगा, यह आज विजय संकल्प शंखनाद रैली में आई जनता के जरिए देखा जा सकता है. हरीश रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी की सत्तासीन सरकार को जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और तमाम सरकार के असफल कार्यों को लेकर जवाब देने जा रही है. हरीश रावत ने कहा कि सरकार बता दे कि उन्होंने 3200 लोगों को अगर नौकरी दी है तो वह राजनीति छोड़ देंगे. 


देवेंद्र यादव ने कही ये बड़ी बात 


उधर, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि इस शंखनाद यात्रा से तय हो गया है कि अब प्रदेश में बदलाव जरूरी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जहां विजय शंखनाद संकल्प रैली को सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने वाली रैली बताया तो वहीं संकल्प रैली में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपार जनसमर्थन को देखकर बेहद खुशी जताई है. उनका कहना है की जनता केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों को देख चुकी है और हर मामलों पर सरकार साढ़े चार साल के कार्यों में विफल रही है और कांग्रेस ने आज हल्द्वानी में विजय शंखनाद संकल्प रैली के माध्यम से पूरे प्रदेश में चुनावी बिगुल बजा दिया है.


रैली में शामिल हुए हजारों लोग 


गौरतलब है कि हल्द्वानी की रामलीला मैदान में आयोजित विजय शंखनाद संकल्प रैली में जहां हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम को भव्य रुप दिया. तो वहीं विजय संकल्प शंखनाद रैली में पूर्व नेता और प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश को प्रदेश के सभी शीर्ष नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. 


ये भी पढ़ें :-


Yogi Government Initiative: योगी सरकार का बड़ा फैसला, विवाहित बेटी भी होगी अब अनुकंपा नौकरी की हकदार


डॉक्टर Kafeel Khan की बर्खास्तगी पर प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया, यूपी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप