Harish Rawat Tweet: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सोशल में ट्वीट से मचे सियासी घमासान के बाद अब हरीश रावत पर चारों ओर से राजनीतिक बयानबाजी करते हुए हमला किया जा रहा है. सोशल मीडिया द्वारा संगठन पर सवाल खड़े करते हुए हरीश रावत के ट्वीट के बाद एक बार फिर अब हरीश रावत पर सरकार के मंत्री जुबानी हमला बोलकर प्रहार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, शासकीय प्रवक्ता और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत बहुत घटिया राजनीति कर रहे हैं और जिस तरह से एक घर में बिल्ली अपना कब्जा रखना चाहती है, उसी लिहाज से हरीश रावत उसी तरह की राजनीति कर रहे हैं. लिहाजा हरीश रावत को अब आराम फरमाना चाहिए.


वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत बंशीधर भगत ने भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा मचे इस घमासान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की जननी हरीश रावत को माना जाता है. हरीश रावत ने भ्रष्टाचार को ज्यादा तवज्जो देते हुए कहा था कि आप भ्रष्टाचार करो मैं आंखें बंद कर लूंगा. बंशीधर मान रहे हैं कि उत्तराखंड में हरीश रावत का औचित्य नहीं बचा है, जिसके चलते वह इस तरीके की राजनीति करने में माहिर हैं.


मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी बोला हमला


उत्तराखंड में राजनीतिक घमासान में एक तरफ जहां कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और बंशीधर भगत ने हरीश रावत को आड़े हाथों लिया है तो वहीं धामी सरकार में वरिष्ठ मंत्री बिशन सिंह चुफाल भी हरीश रावत पर हमला करने से पीछे नहीं रहे. हरीश रावत पर हमला बोलते हुए बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि हरीश रावत की पहले से ही प्रवृत्ति अपने लोगों को लड़ाने और उलझाने की रही है, जिसका प्रमाण अब देखा जा रहा है. लिहाजा हरीश रावत बहुत घटिया राजनीति करते हैं और सिर्फ मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया जाए. इसी वजह पर अब दबाव की राजनीति कर रहे हैं.


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के संगठन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद आज कांग्रेस के तमाम दिग्गज दिल्ली तलब किए गए थे. एक तरफ जहां पार्टी आलाकमान की ओर से सभी नेताओं से जवाब तलब किया जा रहा है. तो वहीं उत्तराखंड के अलग-अलग मंत्रियों ने हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला है. लिहाजा एक वाक्य तो यह भी है कि आज कांग्रेस भवन में अलग-अलग गुटों के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई, जिसमें हरीश रावत के कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अंततः इस घटनाक्रम का अंत कब होगा यह तो देखने वाली बात होगी. लेकिन फिलहाल  उत्तराखंड में भले ही मौसम सर्दी का हो लेकिन राजनीति का मिजाज बिल्कुल गर्म बना हुआ है.