Uttarakhand Election: हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस में मची हलचल, कई नेता दिल्ली तलब
UP Elections: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा संगठन पर कई सवाल खड़े किए जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने कई कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली तलब किया है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट से जहां कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बिखरी हुई नजर आ रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा संगठन पर कई सवाल खड़े किए जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली तलब किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश, अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शामिल हैं. बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी दिल्ली के लिए रवाना हुए.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. हालांकि, उनकी यह मुलाकात बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से होगी, जिसमें वह कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात करेंगे. वे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी मुलाकात करेंगे.
इस वजह से तेज हुई चर्चा
हरक सिंह रावत जब-जब दिल्ली रवाना होते हैं तो उत्तराखंड के सियासी गलियारों में उनके दिल्ली दौरे को लेकर चर्चाएं गर्म होती हैं. ऐसे में जब कांग्रेस के तमाम उत्तराखंड के दिग्गज नेता दिल्ली रवाना हो रहे हैं, वहीं हरक सिंह रावत भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर हरक सिंह के दिल्ली जाने के क्या मायने हैं? हरीश रावत और हरक सिंह रावत के एक साथ दिल्ली दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: जयंत चौधरी का दावा- आज रात CM योगी और PM मोदी को नहीं आएगी नींद, बताई ये वजह