एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: Poll of Polls)
पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर बारात में हुई अंधाधुंध हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
बुलंदशहर में पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर बारात में अंधाधुंध हर्ष फायरिंग हुई है। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर हर्ष फायरिंग करने वाले युवकों को चिन्हित कर उनपर एफआईआर दर्ज की गई है।
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। यूपी के बुलंदशहर जिले में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां के नरसल घाट पुलिस चौकी के पास बारात जाने से पहले सरेआम हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक राइफल और कट्टे से सरेआम सड़क पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो शनिवार (19 अक्टूबर) रात का बताया जा रहा है।
बता दें कि शनिवार को बुलंदशहर कोतवाली नगर के नरसल घाट से शहजाद की बारात गई थी। ये उसी दौरान का वीडियो है। हर्ष फायरिंग के इस मामले पर बुलंदशहर के एसएसपी का कहना है कि वायरल वीडियो में फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिए हैं।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ युवक रायफल से एक या दो बार नहीं बल्कि आधार दर्जन फायर करते हैं और वो भी पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर। लाल सूट पहना एक युवक रायफल से गोलियां चलाता है, जब तक मैगजीन पूरी खत्म नहीं हो जाती। दरअसल, शनिवार की शाम बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरसलघाट से शहजाद की बारात जा रही थी। बारात में जाने के लिए महमान जमा हुए थे। बारात के रवाना होने का वक्त हुआ, तो शहजाद के रिश्तेदारों ने रायफल और तमंचे की नाल आसमान की तरफ खोल हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से भी अधिक बार फायरिंग की। खास बात यह रही कि हर्ष फायरिंग नरसल घाट पुलिस चौकी से महज 20 मीटर के फासले पर की गई।
वायरल वीडियो को देख एसएसपी ने बुलंदशहर की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को वीडियो में फायरिंग करते दिख रहे युवक को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं और स्वीकार किया है कि नरसल घाट पुलिस चौकी क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की जा रही थी।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
Blog
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement