बुलंदशहर, एबीपी गंगा। यूपी के बुलंदशहर जिले में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां के नरसल घाट पुलिस चौकी के पास बारात जाने से पहले सरेआम हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक  राइफल और कट्टे से सरेआम सड़क पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो शनिवार (19 अक्टूबर) रात का बताया जा रहा है।


बता दें कि शनिवार को बुलंदशहर कोतवाली नगर के नरसल घाट  से शहजाद की बारात गई थी। ये उसी दौरान का वीडियो है। हर्ष फायरिंग के इस मामले पर बुलंदशहर के एसएसपी का कहना है कि वायरल वीडियो में फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिए हैं।


वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ युवक रायफल से एक या दो बार नहीं बल्कि आधार दर्जन फायर करते हैं और वो भी पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर। लाल सूट पहना एक युवक रायफल से गोलियां चलाता है, जब तक मैगजीन पूरी खत्म नहीं हो जाती। दरअसल, शनिवार की शाम बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरसलघाट से शहजाद की बारात जा रही थी। बारात में जाने के लिए महमान जमा हुए थे। बारात के रवाना होने का वक्त हुआ, तो शहजाद के रिश्तेदारों ने रायफल और तमंचे की नाल आसमान की तरफ खोल हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से भी अधिक  बार फायरिंग की। खास बात यह रही कि हर्ष फायरिंग नरसल घाट पुलिस चौकी से महज 20 मीटर के फासले पर की गई।


वायरल वीडियो को देख एसएसपी ने बुलंदशहर की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को वीडियो में फायरिंग करते दिख रहे युवक को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं और स्वीकार किया है कि नरसल घाट पुलिस चौकी क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की जा रही थी।


यह भी पढ़ें: