मेरठ: तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल, डीजे पर डांस करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हर्ष फायरिंग का वीडियो मेरठ की एक शादी की है. यहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे के धुन पर युवक पिस्टल से फायरिंग करता नजर आ रहा है.
मेरठ. यूपी की शादियों में हर्ष फायरिंग के मामले थम नहीं रहे हैं. हर्ष फायरिंग के दौरान कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं, लेकिन फिर भी आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. मेरठ जिले में भी हर्ष फायरिंग का एक मामला सामने आया है. मेरठ पुलिस हर्ष फायरिंग को रोकने के तमाम दावे कर रही हैं, लेकिन फायरिंग के वीडियो पुलिस के इन दावों की पोल खोलने के लिए काफी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हर्ष फायरिंग का वीडियो मेरठ की एक शादी की है. यहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे के धुन पर युवक पिस्टल से फायरिंग करता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में तीन युवक डीजे पर बज रहे गाने की धुन पर डांस करते दिख रहे हैं. डांस करते हुए एक युवक ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है. गनीमत रही कि इस दौरान कोई गोली का शिकार नहीं बना.
मामले की जांच कर रही है पुलिस वायरल हुए इस वीडियो को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रह्लाद नगर का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहे दो युवक भी प्रह्लाद नगर के ही निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: