ये हैं मोदी की सबसे बड़ी फैन, 101 पत्थरों पर उकेरा पीएम का सफर
ऐसी ही एक फैन कानपुर की है, जिसने अपने हुनर से ये साबित कर दिया है कि वो मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं।
एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश हो या विदेश हर जगह पर देखने को मिलती है। उनके फैन्स भी हर जगह फैले हैं। ऐसी ही एक फैन कानपुर की है, जिसने अपने हुनर से ये साबित कर दिया है कि वो मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं। दरअसल, छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सटी में फाइन आर्ट की छात्रा ने मोदी के अब तक के सफर को अपनी कला के द्वारा छोटे से लेकर बड़े पत्थरों में उकेरा है।
कानपुर के पनकी की रहने वाली फाइन आर्ट की फस्ट ईयर की छात्रा हर्षिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदगी के अब तक के सफर सफर को 101 में पत्थरों में उकेर कर लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है।
हर्षिता ने अपनी कला के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं के साथ ही उनके व्यक्तित्व को भी दर्शाया है। इससे एक बात तो साफ है कि हर्षिता मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं। हर्षिता का कहना है कि मोदी उनकी प्रेरणा हैं क्योंकि उन्होंने जीवन मे बहुत संघर्ष किया, तब वो आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं। उन्होंने चाय बेचने से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने का सफर तय किया, जो बहुत प्रभावित करता है।
हर्षिता फाइन आर्ट्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा है और उसे बचपन से पेंटिंग का शौक था। इसी के चलते पिता ने उसका दखिला इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में करवाया। हर्षिता प्रधानमंत्री और उनकी कार्यप्रणाली ही नहीं उनकी योजनाओं से बहुत प्रभावित हैं। हर्षिता ने सरकार की योजनाओं को अपनी कला से 101 पत्थरों में दर्शाया है।
हर्षिता के टीचर ने बताया कि उसकी आर्ट बहुत अच्छी है और उसने अपनी कला के माध्यम से ये दर्शा दिया है कि वो प्रधानमंत्री मोदी से कितना प्रभावित और कितनी बड़ी फैन हैं। हर्षिता ने 2 हफ्ते से भी कम दिनों में 101 पत्थरों पर प्रधानमंत्री और उनकी योजनाओं को उकेरा है, जो काबिले तारीफ है।