Haryana Assembly Election Results 2024: देश में जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव हुए थे जिसके आज नतीजे आ रहे हैं. इस चुनाव में जम्मू कश्मीर में एक तरफ कांग्रेस गठबंधन आगे बढ़ रहा है तो वहीं हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी जीत की तरफ आगे बढ़ रही है. इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी डिमांड हरियाणा और जम्मू दोनों राज्यों में थी. सीएम योगी ने 6 दिनों में दोनों प्रदेशों में मिलकर कुल 19 विधानसभा चुनाव में रैलियां की थी.


सीएम योगी ने जिन सीटों पर रैलियां की थी उसमें लगभग दो तिहाई सीटों पर भाजपा को बढ़त है. जम्मू में जिन सीटों पर सीएम योगी गए थे वो सीटें थी छंब, रामगढ़, आर एस पुरा, रामनगर और कठुआ. इसमे छंब विधानसभा सीट पर निर्दलीय आगे हैं ,वहीं रामगढ़ विधानसभा , आर एस पुरा, विधानसभा , रामनगर विधानसभा और कठुआ विधानसभा में भाजपा को बढ़त है


Haryana में जीत की ओर BJP, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


हरियाणा में क्या है हाल?
सीएम योगी ने हरियाणा में जिन विधानसभा सीटों पर प्रचार किया वह 13 सीटें हैं इनमें 8 सीटें पर भाजपा को बढ़त हैं, वहीं 5 सीटों में 4 पर कांग्रेस और एक पर बसपा को बढ़त है. सीएम द्वारा प्रचार किए गए जिन सीटों पर बीजेपी आगे है वह सीटें हैं नरवाना, राई, असंध , फरीदाबाद एनआईटी , रादौर, बावनी खेड़ा, हांसी विधानसभा और सफीदों विधानसभा है. वहीं अटेली विधानसभा सीट पर बसपा कुछ वोटों से आगे चल रही है. इसके अलावा जगाधरी विधानसभा, नारनौंद विधानसभा ,शाहबाद विधानसभा और कलायत विधानसभा में कांग्रेस आगे है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 दिनों में 19 रैलियां की थी जिसमे जम्मू कश्मीर में 5 रैलियां और हरियाणा में 14 जनसभाएं थी.ये जनसभाएं 22 सितंबर से शुरू हुई थी.