Haryana Election Results 2024: हरियाणा में क्यों बदल रहा नंबर गेम? मायावती और चंद्रशेखर के इस प्लान ने कर दिया खेला!
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 10 बजे तक के रुझानों में 35 सीटों पर पहुंच गई थी.
Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 10 बजे तक के रुझानों में 35 सीटों पर पहुंच गई थी. समाचार लिखे जाने तक बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है.
हालांकि यह नंबर गेम अचानक से नहीं बदला है. जानकारों की मानें तो ऐसा लगता है कि बीजेपी के खिलाफ जाट वोट एकजुट नहीं हो पाए हैं. न ही बीजेपी के विरोधी वोट एक जुट हुए हैं.
राजनीतिक जानकारों के अनुसार हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और आजाद समाज पार्टी (कांशीाम) के नेता और नगीना सांसद चंद्रशेखर का फैक्टर भी काम करते हुए नजर आ रहा है. हालांकि क्षेत्रिय दल बीजेपी के खिलाफ वोटकटवा साबित हो रहे हैं. ये बीजेपी के लिए सबसे बड़ा फायदा साबित हो रहा है.
उधर, 10.15 बजे तक भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में बीजेपी 46, कांग्रेस 33, इनेलो 1 और बसपा 1 सीट पर आगे है. अन्य 5 सीटों पर आगे हैं. ताजा रूझान देखें तो जननायक जनता पार्टी वोटकटवा साबित हो रही है. दुष्यंत चौटाला की पार्टी चौथे नंबर पर है.
बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने के लक्ष्य में
हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस हरियाणा में वापसी की भविष्यवाणी कर रही है.90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतगणना सभी 22 जिलों में 93 मतगणना केंद्रों पर शुरू हुई.मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि बादशाहपुर, गुरुग्राम तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि शेष 87 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है.
मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 90 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है. अग्रवाल ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिन्हें तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है.
लिव इन रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए बड़ी खबर, चल सकता है दहेज हत्या और उत्पीड़न का मुकदमा