BSP की 82 सीटों पर जब्त हो गई थी जमानत, सपा को मिले थे सिर्फ 792 वोट, क्या इस बार बदलेगी तस्वीर?
Samajwadi Party और BSP इस बार Haryana और Jammu Kashmir के Assembly Elections में किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि बीते चुनावों में इनकी हालत बहुत ठीक नहीं थी. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट-
Assembly Elections 2024: उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख सियासी दल बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी हरियाणा और जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमने को तैयार हैं. बहुजन समाज पार्टी ने इस चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल के साथ अलायंस भी किया है.वहीं समाजवादी पार्टी अगर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान नहीं करती है तो माना जा रहा है कि कांग्रेस उसे 1-2 सीट दे सकती है.
इन सबके बीच यह जानना जरूरी हो जाता है कि साल 2019 के हरियाणा चुनाव और साल 2014 के जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा कितनी सीटों पर लड़े थे और उनकी क्या स्थिति थी.
सबसे पहले बात करते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की. यहां बसपा ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 82 सीटों पर उसके प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी. बसपा को राज्य में 5 लाख 18 हजार 842 वोट मिले थे. पार्टी ने कुल 4.14 फीसदी वोट हासिल किए थे. सिर्फ 5 सीटों पर ही उसकी जमानत बच पाई थी.
कांग्रेस की पोस्टर गर्ल को योगी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, कभी लगाया था प्रियंका गांधी के लिए नारा
इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. सभी 4 सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. पार्टी को सिर्फ 792 वोट यानी सिर्फ 0.01 फीसदी वोट मिले थे.
जम्मू-कश्मीर में क्या था हाल?
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी बसपा और सपा ने किस्मत आजमाई थी. साल 2014 के चुनाव में बसपा ने कुल 87 में से 50 पर चुनाव लड़ा था और 49 सीटों पर उसके प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी. बसपा को कुल 67 हजार 786 यानी 1.41 फीसदी वोट मिले थे. इसके अलावा सपा ने सात पर उम्मीदवार उतारे थे जिसमें से सभी की जमानत जब्त हुई और पार्टी को 0.10 फीसदी यानी 4985 वोट मिले थे.
सपा इस जम्मू में सात सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है हालांकि अभी तक उसने कहीं उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.