(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बड़ा ऐलान, मायावती की मुश्किलें बढ़ना तय!
Chandrashekhar Azad: चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, इस क्षेत्र में भीम आर्मी के कार्यकर्ता पिछले 7-8 सालों से काम कर रहे हैं. मुझे विश्वास है जेजेपी के साथ गठबंधन के बाद हम मजबूत विकल्प बनेंगे.
Chandrashekhar Azad: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोंकने जा रही है. आसपा ने दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के साथ गठबंधन किया है और 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. हरियाणा में चंद्रशेखर आजाद की एंट्री के बाद विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. आजाद ने दावा किया उनके कार्यकर्ता कई सालों से इस इलाके में काम कर रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी के साथ गठबंधन होने के बाद आसपा मुखिया चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, इस क्षेत्र में भीम आर्मी के कार्यकर्ता पिछले 7-8 सालों से काम कर रहे हैं. हमने अपनी पार्टी के सबसे मेहनती लोगों को उम्मीदवार बनाया है जिनकी जमीन पर अच्छी पकड़ है और व्यापक रूप से लोकप्रिय हैं. मुझे विश्वास है कि आजाद समाज पार्टी-जेजेपी के साथ जो हमारा गठबंधन हुआ है हम मिलकर हरियाणा में एक मजबूत विकल्प बनेंगे...
गठबंधन के बाद चंद्रशेखर का बड़ा दावा
चंद्रशेखर ने कहा कि हरियाणा की 20 सीटें ऐसी हैं जहां हमारी पार्टी की अच्छी पकड़ है और यहां हम अच्छी तरह से चुनाव लड़ सकते हैं. इन सीटों का जातीय समीकरण हमारे साथ है और यहां हमारी पार्टी की तैयारी भी नंबर एक की है. हमने तय किया है कि हम ऐसी ही सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि जिस तरह से हमने पिछले कुछ सालों में काम किया है. गरीबों के लिए अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, गरीब का बेटा भी ठीक से पढ़ सके तमाम बातों पर हम काम कर हैं. जिन नीतियों पर हम चल रहे हैं मुझे पूरा भरोसा है कि जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी.
नगीना सांसद ने कहा कि इससे पहले हम बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी में चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अंतर होता है. यूपी में भी देश के चुनाव में हमने दो सीटों पर चुनाव लड़ा जिसमें एक सीट पर जीत भी हासिल की. लोगों ने हमारे सभी संघर्षों के लिए अपने वोटों से हमें आशीर्वाद देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो सफलता हमें राजस्थान में नहीं मिली, वो हरियाणा में मिलेगी. हरियाणा से पहली बार हम विधानसभा में एंट्री करेंगे.
UP Politics: लेखपाल पर भड़के BJP विधायक, SDM से कहा- 'एक्शन लो नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देंगे'