'राम को कोसने वाले रोम के... 'हरियाणा में सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Haryana Assembly Elections 2024 में हांसी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.
Haryana Assembly Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला. हरियाणा के हांसी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा छोटे छोटे बच्चे अलग अलग वेशभूषा में है, राम लक्ष्मण के वेश भूषा में हैं. कोई भी रावण मेघनाथ और कुम्भकरण के वेशभूषा में नहीं है, लगता है आपने तय कर लिया है की रावण मेघनाथ और कुम्भकरण के वेशभूषा में केवल कांग्रेस के लोगों को रहना चाहिए.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस जो काम 65 वर्षों में नहीं कर पाई, बीजेपी ने मात्र 2 वर्ष में कर के राम मंदिर बनवा दिया. राम की संस्कृति को कोसने वाला व्यक्ति वहीँ होगा जो रोम की संस्कृति को मानता होगा. जो राम का नहीं, वो हमारे किसी काम का नहीं.
यही अंतर है 'राम' की संस्कृति और 'रोम' की संस्कृति में... pic.twitter.com/zvaXKN1spz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 30, 2024
'संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक...'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा लेकिन पीएम मोदी ने कहा- देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, वंचितों, दलितों एवं पिछड़ों का होगा.
सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार की ताकत का अहसास आज पूरा भारत कर रहा है. हरियाणा की जनता का भरोसा डबल इंजन सरकार की सुशासन और विकासपरक नीतियों पर है. हांसी विधान सभा क्षेत्र समेत प्रदेश की जनता भाजपा की जीत सुनिश्चित करने जा रही है.
इसके अलावा बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-अयोध्या 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से भगवान श्री रामलला फिर से अयोध्या धाम में विराजमान हो गए है पूरा देश और पूरी दुनिया अभिभूत है. रामलला का अयोध्या धाम में फिर से विराजमान होने पर लेकिन इन बदनसीब कांग्रेसियों को इससे भी नफरत है. यही अंतर है राम की संस्कृति पर और रोम की संस्कृति पर.