Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा का विधानसभा चुनाव अब बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इंडियन नेशनल लोकदल से गठबंधन सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी है. लेकिन, अब आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद भी मायावती की राह पर चल पड़े हैं. 


हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी का अभय चौटाला की पार्टी INLD के साथ  गठबंधन है. इस बीच चंद्रशेखर आजाद की आसपा और दुष्यंत चौटाला की पार्टी  JJP के बीच भी गठबंधन फाइनल हो गया है. आज मंलगवार (27 अगस्त) को दिल्ली में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी. चंदशेखर आजाद हरियाणा में 20 से 25 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.


आज होगा औपचारिक ऐलान
चंद्रशेखर आजाद और दुष्यंत चौटाला आज दोपहर दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब इसका एलान कर सकते हैं. इस बीच दोनों ओर से सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए गठबंधन फ़ाइनल होने पर मुहर लगा दी गई है. चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर लिखा- 'किसान-कमेरों की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम, ताऊ देवीलाल की नीतियाँ, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम. जय भीम, जय भारत, जय जवान, जय किसान, जय संविधान.'


हरियाणा के चुनाव में चंद्रशेखर आजाद की एंट्री से चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया हैं. जिसके बाद जहां एक तरफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. तो वहीं दूसरी तरफ मायावती और  चंद्रशेखर के चुनाव में आने से दलित वोटरों का बंटवारा होना तय है. 


चंद्रशेखर आजाद हरियाणा की 20-25 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. इनमें से वो सीटें अहम हैं जहां दलित और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या निर्णायक है. ख़बरों की माने तो आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पलवल से लेकर यमुनानगर, अंबाला, पंचकुला वाली बेल्ट पर अपने प्रत्याशियों को उतार सकती है. 


Hapur News: पुलिस ने दो चोरों को दबोचा, बंद मकानों में घुसकर मिनटों में कर देते थे हाथ साफ