Sonbhadra News: सोनभद्र में हरियाणा के CM के नाम से बना फर्जी डेथ सर्टिफिकेट, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली
UP News: सीएमओ रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि हरियाणा के सीएम के नाम गलत तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनया गया है, जिसके बार कोड से छेड़ छाड़ की गई है. अज्ञात लोगों के नाम से एफआईआर दर्ज करा दी गई है.
Sonbhadra News: सोनभद्र (Sonbhadra) में हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की कारस्तानी सामने आई है. मनोहर लाल खट्टर के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया और प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था के आगे सोनभद्र के पन्नूगंज /शाहगंज पीएचसी केंद्र का नाम लिखा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग से 2 फरवरी 2023 को जारी सर्टिफिकेट में मृत्यु प्रमाण पत्र मनोहर लाल, पिता का नाम हरबंश लाल, माता का नाम शांति देवी और पता करनाल, हरियाणा के नाम से जारी किया गया है.
सोनभद्र जिले के पन्नूगंज/शाहगंज में कोई पीएचसी नहीं है बल्कि चतरा ब्लाक में चतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम से जरूर है, लेकिन वहां से एक साल के अन्तराल मे कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है. अब प्रशासन शरारती तत्वों की तलाश में जुट गया है.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक खलबली मच गई है. शरारती तत्व ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया. प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था के आगे सोनभद्र पीएचसी का नाम लिखा है. मामला सामने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई.
आरोपियों ने वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्र मनोहर लाल पुत्र हरबंश लाल के नाम से दो फरवरी 2023 को जारी किया है, इसमें मृत्यु पांच मई, 2022 को अंकित की गई है, पता भी वही है, जो हरियाणा के मुख्यमंत्री का है. मामले की जानकारी होने के बाद सीएमओ रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम गलत तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनया गया है जिसके बार कोड से छेड़ छाड़ की गई है. विभागीय जांच के बाद पन्नूगंज थाने मे अज्ञात लोगों के नाम से एफआईआर दर्ज करा दी गई है.
यह भी पढ़ें:-