Sapna Choudhary Lucknow ACJM Court: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को सोमवार को लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट (ACJM Court) में पेश हुईं. यहां पर कोर्ट ने पुलिस को सपना चौधरी को कस्टडी में लेने का आदेश दिया. हालांकि कुछ देर बाद इन्हें रिहा कर दिया गया. डांसर सपना चौधरी ने चोरी छुपे कोर्ट में सरेंडर किया था, सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले के चलते गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. वहीं कोर्ट ने सपना चौधरी को सशर्त राहत देते हुए एनबीडब्ल्यू (Non Bailable Warrant) वापस लिया और उन्हें रिहा किया.
जानकारी के अनुसार सपना चौधरी ने लखनऊ आने के बाद किसी को जानकारी नहीं होने दी. सपना के खिलाफ शो कैंसिल करने पर आशियाना थाने में केस दर्ज हुआ था, इसके चलते ही सोमवार को सपना चौधरी की एसीजेएम 5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई. सपना चौधरी यहां कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आईं थीं, क्योंकि कोर्ट ने इस मामले को लेकर सपना चौधरी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था.
साल 2019 में दर्ज हुआ था केस
बता दें कि सपना चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने एक डांस शो के लिए पैसा तो लिया लेकिन वो समय पर शो के लिए नहीं पहुंचीं. इसे लेकर मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक मई साल 2019 में किसी व्यक्ति के विश्वास का हनन व धोखाधड़ी करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल हुआ था. इसके पहले 20 जनवरी 2019 को कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडेय व रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था.
दर्शकों ने जमकर किया था हंगामा
इस कार्यक्रम के टिकट भी ऑफलाइन और ऑनलाइन बेचे गए लेकिन सपना के शो में न पहुंचने पर वहां पर आए हजारों दर्शक भड़क गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया. इस मामले में कोर्ट ने सपना के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था जिसे कैंसिल कराने के लिए सपना कोर्ट पहुंचीं थीं जहां उन्हें कस्टडी में ले लिया गया.
CM Yogi Temple: सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- 'ये तो उनसे भी आगे निकले...'