चंडीगढ़, एबीपी गंगा । Haryana Election Result 2019 90 विधानसभा सीटों के लिये मतगणना शुरू हो गई है। हालांकि अबतक सामने आ रहे रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। लेकिन जैसा कि एग्जिट पोल बता रहे थे कि भाजपा को आसानी से बहुमत मिल जाएगा, ऐसा नहीं लग रहा है। फिलहाल 90 सीटों में से 37 पर भाजपा आगे चल रही है, कांग्रेस 35सीट, जेजेपी 10 सीट व अन्य 8 सीट पर आगे चल रहे हैं। दोपहर तक 1169 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाने की संभावना है। कड़ी सुरक्षा के बीच ठीक सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।


हरियाणा में सबसे बड़ा उलटफेर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला की हार रही। वे कैथल से चुनाव हार गये उन्हें भाजपा के लीलाराम ने हराया। पूर्व सीएम हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये कहा कि कांग्रेस के साथ आने वालों को पूरा सम्मान दिया जाएगा। हम सभी दलों का मान सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया है।


पिछले पांच साल से सत्तारूढ़ भाजपा को जहां इस बार फिर हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की उम्मीद है, वहीं कांग्रेस भी सत्ता में आने को लेकर आशान्वित है। जननायक जनता पार्टी का दावा है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा आ सकती है और सत्ता की चाबी दुष्यंत सिंह चौटाला के पास होगी। जेजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है।