Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राज्य एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनी है. वहीं कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा सीटों के साथ विपक्ष भूमिका रहेगी. हरियाणा में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत पर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. हरियाणा चुनाव परिणाम पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोत कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) की प्रतिक्रिया आई है.
हरियाणा चुनाव नतीजों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि, 'अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) मुख्यमंत्री बन गए होते. लोगों को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पसंद नहीं आ रही है. वह सनातन का विरोध करते हैं.
"राहुल गांधी का भाषा पसंद नहीं करते हैं लोग"
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, राहुल गांधी कहते है कि 'राम मंदिर पर 'नाच गाना' हो रहा है. इस 'नाच गाना' टिप्पणी और '(भाजपा) अयोध्या हार गई' टिप्पणी, सनातन का विरोध, वामपंथियों का समर्थन, नवरात्रि में चिकन-मटन खाने से उन्हें नुकसान हुआ. अंतिम समय में मैंने एक बार हुडा जी से कहा था कि राहुल गांधी को चुनाव प्रचार के लिए न बुलाएं. लेकिन क्या किया जा सकता है? हरियाणा की जीत सनातन की जीत है.''
आपको बता दें कि मंगलवार हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. राज्य की 90 सीटों में से बीजेपी के खाते में 48 सीटं आई हैं, कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं जबकि अन्य के खाते में 5 सीटें गई हैं. हरियाणा के नतीजे आने के बाद बीजेपी नेताओं में खुशी का माहौल है. मेरठ, कानपुर कुशीनगर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई. बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता पर काबिज हो रही है.