Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब उत्तर प्रदेश के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. हरियाणा में कांग्रेस की हार पर AIMIM यूपी के अध्यक्ष शौकत अली ने साधा निशाना कहा हिमाचल में कांग्रेस की सरकार और मंत्री मस्जिद तुड़वा रहे थे हरियाणा के नतीजे उसी का परिणाम है.
AIMIM यूपी के अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि हरियाणा में यादवों ने भाजपा को वोट दिया. उन्होंने जम्मू कश्मीर में सपा और हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि इनका इंडिया गठबंधन कहां गया. बीजेपी को हराना कांग्रेस की बस की बात की बात नहीं है, INDIA गठबंधन के दल जनता को गुमराह करते हैं.
बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी को भेजी जलेबी
हरियाणा के नतीजों पर कुशीनगर बीजेपी में जश्न का माहौल है. कुशीनगर के बीजेपी विधायक पीएन पाठक ने यहां से जलेबी डिब्बे में पैक करके राहुल गांधी को भिजवाया है. सोनीपत में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने जलेबी की फैक्ट्री लगाने का बयान दिया था. उसके बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया था. आज हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का जश्न मना रही बीजेपी इस मुद्दे को कहां छोड़ने वाली है.
बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी को जलेबी का डब्बा भेजने के लिए पैक कराया है. इतना ही नहीं जीत के जश्न में लड्डू की जगह आपस में सभी जलेबी खा भी रहे हैं. राहुल गांधी को जलेबी भेजने वाले बीजेपी विधायक पीएन पाठक ने कहा है कि राहुल गांधी आगे भी चुनावों में इसी तरह कार्य करते रहें तो फिर बीजेपी की सरकार बनती रहेगी.
सपा बोली- हार पर विचार करे INDIA गठबंधन
समाजवादी पार्टी की तरफ से हरियाणा चुनाव पर प्रतिक्रिया आई है. समाजवादी पार्टी ने कहा 'हरियाणा की हार का कष्ट है, हमें दुःख है, हमें पीड़ा है, हमें कहीं ना कहीं कुछ गलती हो गई, इस पर INDIA गठबंधन को विचार करना होगा. यही मध्य प्रदेश में हुआ और यही हरियाणा में हुआ. हमें उम्मीद नहीं था. कांग्रेस को सोचना चाहिये और सबको मिलकर सोचना चाहिये.'
सपा ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करते करते रह गई Congress और अंत में नहीं किया. यही समाजवादी पार्टी के साथ मध्य प्रदेश में किया जिसका परिणाम देखने को मिला एमपी में और यही हरियाणा में देखने को मिला.' कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के साथ और एमपी में हमारे साथ ऐसा नहीं करना चाहिये था इसका परिणाम जमीन पर देखने को मिल गया.
(अखिलेश तिवारी और उबैदुर्रहमान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, BSP से भी पिछड़े, इन 20 सीटों पर जब्त हो गई जमानत