Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद पार्टी में जश्न का माहौल है तो वहीं कांग्रेस इस हार से सकते में आ गई है. मंगलवार को जब नतीजे आना शुरू हुए तो कांग्रेस भारी बढ़त के साथ आगे बढ़ती दिखाई दी लेकिन कुछ समय बाद तस्वीर पूरी तरह बदल गई और बीजेपी आगे निकलती चली गई. कांग्रेस की इस हार के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेदी से वायरल हो रहा है. 


हरियाणा में कांग्रेस को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा है उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. इस बीच सपा नेता आईपी सिंह ने अखिलेश यादव का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके ज़रिए एक बार फिर से ईवीएम को लेकर शंका जाहिर की गई है. सपा नेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'हम 80 की 80 सीट जीत जाएं तो भी हमें EVM पर भरोसा कत्तई नहीं होगा.'


अखिलेश यादव का ये वीडियो हुआ वायरल
सपा ने अखिलेश यादव का जो वीडियो शेयर किया है वो लोकसभा में उनकी स्पीच का एक हिस्सा है. जब सपा अध्यक्ष ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे और दावा किया था कि भले ही वो कितनी भी सीटें क्यों न जीत जाएं लेकिन, उनकी पार्टी ईवीएम का विरोध करती रहेगी और इसे हटाने का काम करेगी. 



अखिलेश यादव ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा था- 'ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था. आज भी भरोसा नहीं है, मैं 80 की 80 सीट जीत जाऊं तो भी मुझे भरोसा नहीं है. मैंने चुनाव में भी कहा था इसी ईवीएम से जीतकर इसी ईवीएम को हटाने का काम करेंगे. न ईवीएम का मुद्दा मरा है न खत्म होगा. जब तक ईवीएम नहीं हटेगी हम समाजवादी लोग उस बात पर अडिग रहेंगे.'


वहीं दूसरी हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस ने भी ईवीएम को लेकर अपनी शंका ज़ाहिर की है. कांग्रेस ने बीजेपी की जीत को लोकतंत्र नहीं तंत्र की जीत बताया और कहा कि वो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. कांग्रेस ने दावा किया है कि कई सीटें ऐसी थी, जहां से उन्हें गड़बड़ी की शिकायत मिली है. वहीं अब इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल भी कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं. सहयोगी दलों ने दावा किया कि हरियाणा बीजेपी को हराना चाहता था लेकिन कांग्रेस अपनी रणनीति के चलते हार गई. 


महाकुंभ में तैनात होंगे अच्छे चरित्रवान पुलिसकर्मी, मांस और शराब पीने वालों की नहीं लगेगी ड्यूटी