Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं. इसमें देखा जा सकता है कांग्रेस की हार हो रही है जबकि बीजेपी बड़े अंतर से चुनाव जीत रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. सपा के मीडिया सेल के हेड मनीष जगन ने प्रतिक्रिया दी है.


सपा नेता ने कहा, 'कांग्रेस को हर जगह सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ना होता है, लेकिन कांग्रेस कहीं भी बीजेपी को हरा नहीं पाती. पहले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने सभी राज्यों में क्षेत्रीय दलों से जिद करके अधिक सीटें लीं, और परिणाम यह हुआ कि क्षेत्रीय दलों का परफॉर्मेंस तो बीजेपी के खिलाफ अच्छा था लेकिन कांग्रेस का परफॉर्मेंस एकदम खराब था और परिणामतः बीजेपी ने फिर से केंद्र में सरकार बना ली.'


इन राज्यों का उदाहरण दिया
मनीष जगन ने कहा, 'मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अन्य कांग्रेस के प्रभावशाली वे राज्य जहां कांग्रेस बीजेपी को हरा सकती थी लेकिन नहीं हरा पाती है क्योंकि कांग्रेस का उद्देश्य बीजेपी को हराने के बजाय क्षेत्रीय दलों के खिलाफ साजिश करने में लगा रहता है.'


उन्होंने कहा, 'कब तक देश कांग्रेस को ढोएगा ? बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनना ही चाहिए और सपा यूपी में, आरजेडी बिहार में, टीएमसी बंगाल में, डीएमके तमिलनाडु में, एनसी जम्मू कश्मीर में, आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में ऐसे अन्य कई राज्य हैं जहां बीजेपी क्षेत्रीय दलों से हारती है और हार सकती है.'


हरियाणा से मायावती के लिए खुशखबरी, इस सीट पर BJP-कांग्रेस को पीछे छोड़ हाथी ने पकड़ी रफ्तार


सपा को सीटें देनी चाहिए थीं
अपनी प्रतिक्रया में सपा नेता ने कहा 'ऐसे सभी दलों को अपने अपने राज्यों में समन्वय करके तीसरा मोर्चा बनाकर बीजेपी को हराना चाहिए. सपा ने हरियाणा में कांग्रेस को पूरा मैदान खाली दिया, अपने पैर पीछे खींच लिए, गठबंधन का सम्मान करते हुए कांग्रेस को हरियाणा में सपा को सीटें देनी चाहिए थीं और अखिलेश यादव जी की जनसभाएं लगानी चाहिए थीं, लेकिन कांग्रेस तो अपने ही अहंकार में थी.'


जबकि सपा नेता आईपी सिंह ने कहा, 'चुनाव खत्म होते ही विपक्ष EVM की बातें बन्द कर देता है. EVM है तो भाजपा है. आज जो खेल हरियाणा में बीजेपी खेल रही है इसे सबसे पहले बिहार फिर उत्तर प्रदेश में खेल चुकी है. चुनाव आयोग को विपक्ष निशाने पर नहीं लेता जैसे ही चुनाव खत्म होता है हम भूल जाते हैं. महाराष्ट्र और झारखंड में भी आगे यही खेल बीजेपी करेगी.'