नई दिल्ली, प्रीति अत्री। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के डांस के सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लाखों-करोड़ों दीवाने हैं। सपना जब भी स्टेज पर आती हैं, अपने डांस से आग लगा देती हैं। सपना के डांस की झलक पाने के लिए उनके लाइव शो में हजारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। सिर्फ लाइव शो ही नहीं सपना के डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। अब हाल ही में सपना ने अपने सोशल अकाउंट पर डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें सपना के अंदाज के लोग दीवाने हुए जा रहे हैं, आप भी देखे सपना का ये ताजा डांस वीडियो





इस वीडियो में सपना हमेशा की ही तरह हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सपना का डांस देखने के लिए भीड़ कितनी उतावली हो रही है। हर तरफ तालियों और सीटियों की बरसात हो रही है।


यह भी पढ़ेंः


Hollywood की मशहूर सिंगर Lady Gaga ने किया संस्कृत में Tweet, क्या आप जानते हैं इसका मतलब?

वैसे आपको बता दे कि टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'बिग बॉस' से बाहर आने के बाद से ही सपना के पास बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बरसात हो गई है। सपना चौधरी सिर्फ हरियाण में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में फेमस हो चुकी हैं। सपना अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में डांस नम्बर कर चुकी हैं।


इतना ही नहीं वो फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू भी कर चुकी हैं। सपना अब तक 'वीरे की वेडिंग' और 'नानू की जानू' जैसी फिल्मों में आइटम नम्बर कर चुकी हैं।





यह भी पढ़ेंः


Bollywood BreakUps: क्यूँ Ranbir Kapoor और Katrina Kaif ने किया 6 साल तक प्यार लेकिन फिर भी कम रहा एतबार