UP Assembly Election 2022: अमरोहा के हसनपुर में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा पीएम मोदी चीन का नाम लेने से भी डरते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तो मौसम वैज्ञानिक होना चाहिए था.
मैंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया-ओवैसी
हसनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान पर कहा कि वे मुझे सिक्योरिटी देने की बात करते हैं लेकिन मैंने सिक्योरिटी लेने से साफ इनकार कर दिया क्योंकि मेरे लिए मेरे लोग सलामत रहें तो मैं सलामत रहूंगा. उन्होंने अमित शाह का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप मुझे जेड कैटेगरी की सुरक्षा मत दीजिए बल्कि ए कैटेगरी का शहर बनाइए.
सपा-बसपा, सीएम योगी पर साधा निशाना
ओवैसी ने इशारों इशारों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से भी डरते हैं. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि आपको तो मौसम वैज्ञानिक होना चाहिए था.
ओवैसी ने हसनपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुखिया गुर्जर पर भी निशाना साधा. उन्होंने मुखिया गुर्जर को आरएसएस का प्रत्याशी बताया और क्षेत्र के लोगों से उनको वोट नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप मजलिस के प्रत्याशी को जिताइए.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022 : पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन, पीएम मोदी वर्चुअल रैली करेंगे, जानिए योगी आदित्यनाथ, प्रियंका और मायावती कहां प्रचार करेंगे