UP News: हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले मुफ्ती सलमान अजहरी के समर्थन में आइएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा आ गए है. अपने भड़काऊ और जहरीले बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले, हिंदुओं के खिलाफ जंग और सामूहिक गिरफ्तारी की धमकी देने वाले तौकीर रजा का कहना है कि सलमान अजहरी ने कुछ भी भड़काऊ (हेट) स्पीच नहीं दी है. उनको गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए था और एटीएस किस हक से उनको अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई. 


तौकीर रजा ने कहा कि मुफ्ती सलमान अजहरी ने कोई हेट स्पीच नहीं दी और अगर हेट स्पीच दी भी है तो मुकदमा दर्ज करके जवाब तलब किया जाना चाहिए था. उनको गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए था. तौकीर रजा ने कहा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि एटीएस ने उनको कैसे गिरफ्तार किया और उनको गुजरात लेकर गई. तौकीर रजा ने कहा कि पहले देवबंद पर दबाव बनाया गया और अब सुफिज्म पर दबाव बनाया जा रहा है. उलेमाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. 


UP Budget 2024: वाराणसी को बजट में दो तोहफा, मेडिकल कॉलेज और NIFT का बनाने का ऐलान, सोलर मिटी बनाने की तैयारी


मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा
आइएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कहा जायेगा कि इन्हे फंडिंग की जा रही है. मेरे मोबाइल और लैपटॉप में कुछ दिखा दिया जाएगा. तौकीर रजा ने कहा कि मुल्क में अन्याय हो रहा है. मुसलमानों की लिंचिंग हो रही है. इन तमाम चीजों के खिलाफ हमें कुछ ऐसा नजर नहीं आता, जिससे हम अपनी तकलीफ अपने परेशानी लेकर किसी के पास जा सके बयां कर सके. इसलिए हमने यह फैसला किया है कि इन तमाम चीजों से निजात हासिल करने के लिए हमारे पास कोई रास्ता नहीं है तो हमें इन हालात में आजाद रहने का कोई हक नहीं है.


उन्होंने कहा कि हमें गिरफ्तार हो जाना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि अगर लोग आपके कहने पर गिरफ्तारी देने के लिए सड़कों पर आते है और कुछ बबाल होता है. दंगा फसाद होता है तो उसकी जिम्मेदारी क्या आप लेंगे? उस पर तौकीर रजा ने कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी है. तौकीर रजा ने कहा कि मैं तो खुद गिरफ्तारी देना चाहता हूं तो मुझे पर दबाव बनाया जा रहा है कि गिरफ्तारी मत दो.