Hathras Crime News: 23 साल की युवती से 4 आरोपियों ने किया सामूहिक बलात्कार, सभी के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
UP Crime News: हाथरस जंक्शन क्षेत्र में एक 23 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Hathras Crime News: यूपी के हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की को खेत में ले जाकर कुछ युवकों द्वारा गैंगरेप किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती का डाक्टरी परीक्षण कराया है. लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी बेटी करीब 23 साल की है.दो अगस्त को वह हाथरस शहर गया हुआ था. तभी सुबह 4:30 बजे उसकी बेटी टहलने के लिए हाथरस जंक्शन गई थी.जहां से उसे एक जानने वाला युवक खेतों में ले गया जहां उसके चार अन्य साथी आ गए. फिर दुष्कर्म किया. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है.
इन सभी ने उसकी बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इन लोगों ने उसकी पुत्री के सिर पर जबरदस्ती कुछ डाल दिया. जिससे उसकी बेटी के आधे सिर के बाल गिर गए और वह किसी तरह पड़ोसी गांव पहुंच गई. जहां किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस उसे अपना घर आश्रम पहुंचा आई.रिपोर्ट ने आगे लिखा है. उसकी बेटी डर के मारे अपना पता नहीं बता सकी. तीन अगस्त को जानकारी होने पर वह अपनी बेटी को अपना आश्रम से घर ले आया. लेकिन लोक लाज की वजह से तब चुप रही.अब मेरी बेटी ने सारी घटना मुझे और परिवार वालों को बताई.तब उसने यह रिपोर्ट लिखाई है.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. हाथरस अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की 7 /8 अगस्त की रात को वादी की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है यह घटना 2 अगस्त की बताई जा रही है .पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी द्वारा बयान दर्ज किया गया है यौन चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है. पीड़िता का माननीय न्यायालय के समक्ष कथन अंकित कराया गया है.घटना में सभी अभियुक्त नाबालिक हैं पुलिस अभिरक्षा में लेकर जोनल न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है.पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिक, इस बयान से मचा था विवाद