UP News: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत यूपी के हाथरस (Hathras)  शहर में नगर पालिका (Nagar Palika) अध्यक्ष के निर्देश पर विशाल तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई. तिरंगा यात्रा में दो हज़ार से अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा इस यात्रा में हाथ में तिरंगा थामे सैंकड़ों की संख्या में आम नागरिक भी नजर आए.  जिलाधकरी रमेश रंजन और अन्य अधिकारियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. तिरंगा यात्रा को सरस्वती विद्यालय से स्मृति पार्क तक निकाला गया. 


राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंजा हाथरस 


हाथरस में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है. हाथरस की सड़कों पर हाथों में तिरंगा लिए हजारों बच्चों, आम नागरिकों और अधिकारियों ने राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ शहर को गूंजायमान कर दिया. 


Triple Talaq Case: बरेली में महिला सिपाही को बीच चौराहे पर पति ने दिया 3 तलाक, पिता ने की कार्रवाई की मांग


अमृत महोत्सव के लिए बना सेल्फी पॉइंट


नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि शहर में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है. ये भी उसी का एक अभियान है. सारा शहर राष्ट्रीय ध्वज को लेकर तिरंगामय हो गया. आज छोटे,बच्चे,जवान, बुजुर्ग और महिला सभी के हाथों में तिरंगा है. इसके साथ रिक्शा और टेम्पो चालकों ने भी तिरंगा लगाकर शहर की शोभा बढ़ा दी है. वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के सेल्फी पॉइंट पर खड़े होकर जिलाधकरी रमेश रंजन ने सभी से अपील की कि राष्ट्रीय पर्व को शहर में कई जगह मनाया जा रहा है. आप भी इसमें शामिल हो कर राष्ट्रीय उत्सव मनाएं. 


ये भी पढ़ें -


CWG 2022: मुजफ्फरनगर की दिव्या काकरान ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता कांस्य पदक, परिवार ने कुछ यूं जताई खुशी