Hathras News: बेसिक शिक्षा मंत्री बोले- सरकार शिक्षामित्रों के साथ, प्राइमरी स्कूलों में किताबों की कमी पर कही ये बात
UP News: आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर सोसायटी के सम्मेलन में संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र 20 सालों से विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सरकार उनके हित के लिए हर संभव कदम उठाएगी.
Hathras News: यूपी (UP) के हाथरस (Hathras) में देवछट मेले (Devchat Mela) में शिक्षामित्रों (Shikshamitra) के सम्मेलन में भाग लेने आये बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने शिक्षामित्रों का हर कदम साथ देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि वह शिक्षामित्रों के साथ हैं, बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षामित्रों का जो योगदान है वह अमूल्य है. शिक्षा मित्रों के लिए सरकार जो भी कर सकती वह जरूर करेगी. संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र (Shikshamitra) पठन-पाठन में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं, उनकी हर समस्या का सरकार समाधान जरूर करेगी.
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर सोसायटी सम्मेलन में हुए शामिल
संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र 20 सालों से विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सरकार उनके हित के लिए हर संभव कदम उठाएगी. संदीप मेला श्रीदाऊजी महाराज में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर सोसायटी के सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे.
प्राइमरी स्कूलों में किताबों की कमी पर क्या बोले संदीप
वहीं प्राइमरी विद्यालयों में किताबों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये चुनावी साल था. चुनावी साल की वजह से टेंडर लेट उठे, जिसके कारण किताबों को समय से आने में दिक्कत हुई लेकिन अब वह कमी दूर हो गई है, अब सभी विद्यालय में किताबें लगभग पहुंच चुकी हैं, जिनमें नहीं पहुंची हैं उनमें जल्द पहुंचा दी जाएंगी. वहीं किताबों में छपकर आये राष्ट्रगान में त्रुटि के सवाल पर उन्होंने कहा यह एक मिस प्रिंटिंग थी जिसे अब सही करा दिया गया है और जिन किताबों में मिस प्रिंट होकर राष्ट्रगान आया था उन किताबों को वापस कर लिया गया है.
रामवीर उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि
संदीप सिंह ने हाथरस पहुंचकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की. हाल ही में रामवीर उपाध्याय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: