UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हाथरस में रहे. उन्होंने वहां अग्रवाल सेवा सदन में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में भाग लिया और हाथरस सीट से पार्टी की प्रत्याशी अंजुला माहौर के लिए डोर टू डोर वोट भी मांगे. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके निशाने पर रहे. नड्डा ने अखिलेश पर तरह-तरह के तंज कसे.
अखिलेश राज में बिजली आती ही नहीं थी-नड्डा
यूपी के चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपना बताया. उन्होंने कहा कि हमारे राज में यूपी में विकास का नया रास्ता बना है. इनके राज में बिजली आती ही नहीं थी. जब बिजली आती ही नहीं थी तो ऐसे में मुफ्त बिजली देने का वादा सपना ही है. उन्होंने यह भी कहा कि योगी जी के राज में यूपी में लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है.
अखिलेश के आधे प्रत्याशी जेल में आधे बेल पर
नड्डा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने प्रभावी वोटरों को समझने की कोशिश की कि इनके राज में अपराधियों को संरक्षण मिलता था. थाने, तहसील और जिले नेताओं को अलॉट होते थे. बहू बेटियां असुरक्षित थीं. व्यापारी पलायन कर रहे थे, खनन माफिया सक्रिय थे, अपहरण उद्योग था, दंगे होते थे. आज ये ऐसे ही प्रत्याशियों को लड़ा रहे है जिनमे आधे जेल में हैं आधे बेल पर है.
नड्डा ने कहा कि आज उन्हें खुशी होती है कि जाति धर्म की बात करने वाले ये नेता विकास की बातें करने लगे हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल हुए. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर प्रचार प्रसार करने की बातें समझाईं.
ये भी पढ़ें: