लखनऊ: हाथरस केस में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें सीबीआई ने गांव के ही चारों युवकों को आरोपी बनाया है. शुक्रवार को कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी बात रखी. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि जो बात कांग्रेस लगातार कह रही थी, सीबीआई की चार्जशीट से भी वही बात साबित हुई है. आज सत्य की जीत हुई है. कांग्रेस नेता ने जिलाधिकारी समेत दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग भी की.
मामले को दूसरी दिशा देने की कोशिश की गई
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने कहा कि आज सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की है, इससे झूठ का पर्दाफाश हुआ है और सच्चाई की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में उस बेटी का बलपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया गया था. किस तरह से इस पूरे घटनाक्रम को एक दूसरी दिशा देने की कोशिश की गई, लेकिन अब सब साफ हो गया है.
सच पराजित नहीं हो सकता
आराधना मिश्रा ने कहा कि हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कैसे पुलिस ने अत्याचार किया. सच पराजित नहीं हो सकता ये साबित हो गया. साथ ही उन्होंने इस मामले में सच्चाई दिखाने के लिए मीडिया को भी धन्यवाद कहा. हालांकि, इस बात पर अफसोस जताते हुए कहा कि डीएम हाथरस को अभी तक नहीं हटाया गया जिन्होंने बिना परिवार की मर्जी के अंतिम संस्कार किया था. जिलाधिकरी आज भी वहीं हाथरस में तैनात हैं, जिन्होंने परिवार को धमकाया.
सरकार को इस्तीफा देना चाहिए
कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी की मांग है कि जिस आनन फानन में बेटी का अंतिम संस्कार किया गया इसके लिए डीएम और दूसरे अधिकारियों पर मुकदमा कायम होना चाहिए. क्या यूपी की सरकार नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देगी. अगर नैतिकता बची है तो तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: